Friday, January 7, 2011

सर्दी ने कराई बच्चों की छुट्टी

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पब्लिक, नगर निगम, दिल्ली सरकार, एनडीएमसी, और दिल्ली छावनी बोर्ड द्वारा संचालित सभी स्कूलों को ९ जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है | दिल्ली सरकार का कहना है कि स्कूल बंद करने का यह आदेश सभी स्कूलों के लिए मानना अनिवार्य है | यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि राजधानी में अत्यधिक सर्दी के कारण कई अभिभावकों और स्कुल प्रबंधन की ओर से स्कूलों की छुटियाँ करने के बारे में सरकार को अनुरोध मिले थे | इन अनुरोधों पर विचार करने के बाद ही सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला किया है | उन्होंने कहा है कि सभी स्कूलों के लिए यह आदेश मानना अनिवार्य है | सभियो तरह के सहायता प्राप्त ओर गैर-सहायता प्राप्त स्कूल अब १० जनवरी को ही खुलेंगे | उन्होंने बताया है कि दिल्ली में लगभग ११६५ सरकारी स्कूल, १५०० पुब्लिक स्कूल ओर लगभग २००० स्कूल दिल्ली नगर निगम के हैं | इसके अलावा ३८० सर्वोदय स्कूल हैं, जिनमे नर्सरी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है | उन्होंने कहा है कि नर्सरी दाखिले के क्रम में शिक्षा के अधिकार से संबंधित शिकायत मिलने पर पुब्लिक स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी | इसके अलावा केन्द्रीय विद्यालयों में प्राइमरी विंग के बच्चों की ९ जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है | जब की सेकंडरी ओ सीनियर सेकंडरी क्लासों के बच्चों की परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी | केन्द्रीय विधालय संगठन के दिल्ली रीजन के असिस्टेंट कमिश्नर वी.के. श्रीवास्तव ने कहा है कि स्टुडेंट्स की मोर्निग असेंबली बंद कर दी गई है ओर बच्चों को ग्राउंड में नहीं जाना पड़ेगा |
लवली जी सिर्फ ९ जनवरी से स्कूल खोलने से बच्चे इस सर्दी से नहीं बचने वाले है | सरकार ने जो स्कूल स्वेटर बाटें है वो यदि मुफ्त होते तो कुछ बात होत, पर सरकार ने उनके भी २५० रूपये लिए हैं | इतना ही सरकार को बच्चों की परवाह है तो उनको एक एक और स्वेटर देना चाहिए बिना कोई पैसा लिए हुए |

1 comment: