Wednesday, January 5, 2011

फिर निकला बोफोर्स का तोप

यह भी यूपीए सरकार के लिए एक झटका ही है कि बोफोर्स का बंद पड़ा चेपटर एक बार फिर से खुल गया है| इनकम टैक्स अपील ट्रिब्यूनल का कहना है कि बोफोर्स तोप के सौदे में विन चड्ढा को कमिशन मिला था| उस कमीशन पर टैक्स देना होगा| एक समय कांग्रेस इससे हमेशा के लिए पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन अब यह फिर से उसके गले पद गया है| इस मामले में सीबीआई के रवैये ने हमेशा ही कांग्रेस सरकारों को संदेह के घेरेमे खड़ा किया| जाँच में अब ताज भले ही कुछ ठोस हासिल न हो पाया हो और अदालत से पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी क्लीन चिट भी मिल चुकी हो लेकिन आम आदमी में अब भी यह धरना बनी हुई है कि बोफोर्स घोटाले में कांग्रेस ने भ्रष्टाचारियों को बचाया| उस घोटाले के इतने वर्षो बाद भी कांग्रेस के किसी मंत्री के भ्रष्टाचार की कोई घटना जब सामने आती है लोगो के मन में बोफोर्स किसी न किसी रूप उठ खड़ा होता है| यह कांग्रेसी कल्चर का एक सिम्बल जैसा बन गया है | जो जनता की नजर में कभी कमजोर तो कभी मजबूत हो जाता है| आज जब कॉमनवेल्थ गेम्स, आदर्श सोसाइटी और २-जी स्पेक्ट्रम घोटाले का शोर शराबा है, फिर से बोफोर्स मामले की आहात राष्ट्रमंडल खेलों के सफल आयोजन और ओबामा की भारत यात्रा की उपलब्धियों पर पानी फिरने के लिए काफी है| कांग्रेस को अतीत से चली आई अपनी पुरानी छवि से उबरना होगा जिस तरह इमरजंसी को लेकर उसने अपना स्टैंड साफ करके अपने उपर से अतीत का एक बोझ उतार फेका है, उसी तरह उसे करप्शन का दाग भी धोना होगा| इस के लिए उसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सखन अभियान चलाना होगा| बोफोर्स के जिन्न का बोतल से बाहर आना अपोजीशन के लिए किसी तोहफे से काम नहीं है| बी.जे.पी. ने इस मामलें की फिर से जाँच किये जाने की मांग की है और कहा है कि इस बार इस कि जाँच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से करवाई जाए| २-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जे.पी.सी. से जाँच करे जाने की मांग पर अड़ी बी.जे.पी. को शायद यद् होगा कि बोफोर्स मामलें कि जाँच भी जे.पी.सी. से हुए थी और उसका कोई नतीजा नहीं निकला था| अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से जाँच करवा लेने से कोई नतीजा निकल आएगा, इसकी भी क्या गारंटी है?
लेकिन इस आधार पर किसी मामलें से मुंह नहीं फेरा जा सकता कि अब तक इसमें से कुछ नहीं निकला है या निकलने की संभावना नहीं है| इंसाफ के लिए गूंजाइस हमेश रहनी चाहिए| लेकिन ऐसा तभी संभव है जब न्याय की मांग करने वालो की भी मंशा साफ हो| करपसन के खिलाफ अभियान में सियासत होनी चाहिए |  

4 comments:

  1. bhai sahab yaha bade bade ghotalon ki puri ferist tyaar hai dekhna hai kis mamle ko pehle dabaya jata hai

    ReplyDelete
  2. भाई आपको मैं कांग्रेस के द्वारा किये गए घोटालों की लिस्ट देता हूँ | की अब तक पचपन सालो में कितना लूटा है इन कांग्रेसियों ने देश को |


    Insurance Scam
    Telecom scam (Sukh Ram)
    HDW Submarine
    Bitumen scam
    Tansi land deal
    Securities Scam
    JMM Bribery Scandal
    St Kitts case
    Urea scam
    CRB Scam
    Anantnag transport scam
    1971 Nagarwala scandal
    Fooder scam
    Churhat lottery scam
    Bofors Scandal (1990)
    Animal Husbandry Case (1990)
    Bombay Stock Exchange Fraud
    Hawala scandal (1993)
    Bangalore-Mysore Corridor (1995)
    Sukh Ram (1996)
    Fodder Scam in Bihar (1996)
    Kerala SNC Lavalin power scandal(97)
    Home Trade
    Ketan Parekh Scandal,
    Barak Missile Deal Scandal,
    UTI Scam
    Telgi scandal (2003)
    DSQ Software
    IPO Scam- karvy
    Oil-for-food programme scam (Natwar) (05)
    Human Trafficking Scam (Babubhai Katara)
    Cash-for-votes scandal
    Satyam scandal
    2G Spectrum- 2008
    Madhu Koda, laundering money Rs. 4000 Cr
    NREGA Scam
    CWG
    Adarsh
    aasaam 1000 crore

    ReplyDelete
  3. vikas bhai apne sahi kha hai lipa poti ke alawa nikami sarkar kuchh nahi kar sakti hai .inke pas hindu muslim kahane or bjp ko kosne se phursat mile tab na kuchh kare ,baki samrth bahi ne data de hi diya adhan karne ka vishay hai .

    ReplyDelete