Sunday, December 26, 2010

किन्नरों को पेंशन

राजधानी के किन्नरों को भी अब विशेष सम्मान मिलेगा एमसीडी ने उन्हें पेंसन के रूप में हर महीने एक हजार रुपये नकद राशि देने का निर्णय लिया है राजधानी दिल्ली अब देश का ऐसा पहला राज्य है जहाँ किन्नरों का तोहफा मिला है एमसीडी का मानना है की उम्र के एक पड़ाव के बाद किन्नरों की हालत काफी दयनीय हो जाती है इसलिय यह निर्णय उनके जीवन में कुछ सुधर लायेगा किन्नरों को पेंसन देने के लिए एमसीडी ने आधिकारिक सर्कुलर जरी कर दिया है जिसके अनुसार दिल्ली में रहने वाले १८ साल से ज्यादा की उम्र के किन्नर पेंसन के हकदार होंगे पेंसन पाने के लिए उन्हें किन्नर होने का मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा साथ ही जन्मतिथि का कोई भी प्रमाण दिखाना होगा इसके बाद उनके इलाके के एनसीडी जोन से उन्हें हर महीने पेंसन मिलनी शुरू हो जाएगी उन्हें परेशानी से बचने के लिए यह व्यवस्था भी रखी गई की स्थानीय पार्षद की सामान्य संस्तुति के बाद वे पेंसन पाने के हकदार होंगे लेकिन शर्त यह की किन्नर शादीशुदा नहीं होना चाहिए   

No comments:

Post a Comment