Saturday, December 25, 2010

पुस्तक मेला जहाँ लगा किताबो का रेला

सनिवार को प्रगति मैदान में दिल्ली पुस्तक मेला शुरू हो रहा है, जहाँ तमाम विषयों की किताबों के  अलावा नई नई सीडी और स्टेशनरी भी मिलेगीं आप इस मेले को सिर्फ उबाऊ किताबों का मेला न समझिए,, वहां जाकर आप जिन्दगी का सबक सिख सकते है क्या बड़े, क्या छोटे, पुसत्कों की यह दुनिया तो हर किसी को लुभाती है चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स समेत तमाम कॉमिक्स की पुस्तकों से लेकर चंदा मामा को चाँद बना देने वाले विज्ञानं की गाथा वाली पुस्तकें, यहाँ बच्चे-बड़े हर किसी के लिए एक से बढ़कर एक पुस्तकें जो होतीं हैं मेले में हर रोज अनेक विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा ताकि  आप पुस्तकों की दुनिया के बारे में अपनी जानकारी में बढ़ोतरी कर सकें कहीं पुस्तक विमोचन, तो कहीं शेमिनर, तो कहीं गाँव की पुस्तकें की दुनिया पर कार्यक्रम यहाँ आप कहीं कविता पाठ, कहीं तोपर्स की सफलता के राज पर आधारित कार्यक्रम में उनकी सफलता के राज जन सकतें हैं. 

No comments:

Post a Comment