Tuesday, October 4, 2011

''हम लोग'' के 27 साल

देश का पहला हिंदी धारावाहिक 'हम लोग' सात जुलाई 1984  को शुरू हुआ और इसके 156  एपिसोड प्रसारित हुए. यह पारिवारिक धारावाहिक लोगों को खूब पसंद आया. इसे परिवार नियोजन के मकसद से बनाया गया था. लेकिन बाद में इस धारावाहिक ने समाज की तमाम कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई. फिर भी लोगों ने इस धारावाहिक को खूब पसंद किया. आज इस धारावाहिक के कई कलाकार हमारे बिच नही हैं. 
 एक शानदार लेखक मनोहर श्याम जोशी, एक अदभूत निर्देशक पी.कुमार वासुदेव और बड़ी स्टार कास्ट ये सब मिलकर एक बढिया टीम बनी थी. तब दूरदर्शन का एकमात्र उद्देश्य लोगों को शिक्षित करना था. परन्तु आज वर्तमान में वक्त के साथ साथ दूरदर्शन का उद्देश्य भी बदल गया है. भूमंडालीयकरण के इस दौर में दूरदर्शन में भी बाजारवाद का असर साफ दिखाई दे रहा है. देश के लोगों को शिक्षित करने के स्थान पर अब दूरदर्शन का एक मात्र उदेश्य अपनी टीआरपी बदना मात्र रह गया है. 

No comments:

Post a Comment